Sick Leave In Hindi – सिक लीव एप्लीकेशन हिंदी में

Application For Sick Leave In Hindi – सभी व्यक्ति किसी न किसी कारण से बीमार हो जाते है चाहे वो स्कूल विद्यार्थी हो, कर्मचारी हो या फिर कॉलेज विद्यार्थी।  ऐसी अवस्था में (Write Sick Leave in Hindi) बीमारी के लिए प्राथना पत्र कैसे लिखे निचे दिया गया है।

#1. बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र – Sickness Leave Application

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य,
राजकीय हाई स्कूल,
नई दिल्ली.

विषय: बीमारी  के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

नम्र निवेदन यह है कि मुझे कल दोपहर से बहुत तेज बुखार हो रहा है और डाक्टर ने मुझे दो दिन तक आराम करने की सलाह दी है। इसलिए मै दो दिनों तक विद्यालय आने में असमर्थ हूँ।

कृपया मुझे दिनांक 2 मार्च से 3 मार्च तक का अवकाश प्रदान करने की कपा करें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी शिष्य, (your obedient disciple)
नाम:
कक्षा:
रोल न:

#2. बुखार और फ्लू से ग्रस्त छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र – Application Letter for Leave with Fever and Flu

श्रीमान / श्रीमती। {प्राप्तकर्ता का नाम}.

मैं कल रात से बुखार और फ्लू से ग्रस्त हूं जिसके कारण मैं कार्यालय आने में असमर्थ हूँ। मेरे पारिवारिक चिकित्सक के सलाह के अनुसार, मुझे 3 दिन की आराम की आवशयक्ता है।

ऑफिस के आवश्यक कामो के लिए में समय पर ईमेल भेजता रहूँगा।  और मेरी जगह मेरे सहायक कर्मचारी काम करेंगे। वह समय समय पर मेरे क्लाइंट को काम के सम्बन्ध में जानकारी देते रहेंगे। 

कृपया मुझे 3 दिन के लिए छुट्टी दें। यदि आपको अतिरिक्त जानकारी की आवश्यकता है, तो कृपया मुझे ईमेल और फ़ोन कर सकते है।

धन्यवाद!                  

सादर,

नाम:
पद:
कर्मचारी न:
दिनक:

#3. बुखार और फ्लू से ग्रस्त छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र – Application for Leave Due to Fever and Flu

सेवा में,

मुख्य अध्यापक,
राजकीय विद्यालय,
सलाहपुर.

श्रीमान,

सादर सहित मैं यह कहना चाहता हूं कि मैं आपके स्कूल के 12 वी कक्षा का छात्र हूं | मुझे 3 दिन से बुखार है इसलिए मैं स्कूल आने में असमर्थ हूँ।

हमारे परिवारिक डॉक्टर ने मुझे 3 दिन का आराम करने की सलाह दी है | इसलिए आपसे अनुरोध है कि मुझे 3 दिन का अवकाश प्रदान करें |

धन्यवाद,

आपका आज्ञाकारी,

नाम:
कक्षा:
रोल न:

#4. ‘टाइफाइड’ से ग्रस्त छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र – Application for Leave from ‘Typhoid’

सेवा में,

प्रधानाध्यापक,
रिंकू इंटरनेशनल विद्यालय,
जबलपुर.

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का आठवीं B कक्षा का छात्र हूं। पिछले एक सप्ताह से मेरा स्वस्थ गिर रहा है।  हमारे परिवारी चिकित्सक ने  ‘टाइफाइड’ बताया है। टाइफाइड के कारण में लगभग 3 सप्ताह तक स्कूल आने में असमर्थ हूं। इस कारण में 1 अप्रैल से 21 अप्रैल तक विद्यालय आने में असमर्थ हूं।

अतः आपसे अनुरोध है कि मुझे 3 सप्ताह के लिए चिकित्सा अवकाश प्रदान करें आप की महान कृपा होगी।

धन्यवाद !
          

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम:
कक्षा:
रोल न:

Also read: CGBSE 12th Result 2022 – Check results.cg.nic.in By Roll No & Name

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.