10 Lines on Nuclear Family in Hindi | एकल परिवार के बारे में 10 वाक्य
10 Lines on Nuclear Family in Hindi
10 Lines on Nuclear Family in Hindi | एकल परिवार के बारे में 10 वाक्य कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 के लिए। एकल परिवार की शहरो में संख्या बढ़ती जा रही है क्यूंकि लोगो को रोजगार के लिए शहरो में पलायन करना पड़ता है और अपना संयुक्त परिवार को गाँव में छोड़ना पड़ता है। वैसे एकल परिवार बहुत ही समृद्ध होता है क्यूंकि इनमे खर्चे और परेशानिया बहुत कम होता है। आइये जानते है एकल परिवार के बारे में 10 पंक्तियाँ।
(1) 10 Lines on Nuclear Family in Hindi
1. छोटा परिवार एकल परिवार कहलाता है।
2. एक एकल परिवार को आदर्श परिवार मानते है।
3. इसमें केवल पति-पत्नी और उनके बच्चे ही शामिल होते हैं।
4. इस परिवार का मुखिया अपने परिवार के प्रति उत्तरदायी होता है।
5. एकल परिवार में अपने इच्छा के अनुसार लोग स्वतंत्र होते है।
6. माता पिता और भाई बहनो के बिच एक मजबूत रिश्ता होता है।
7. एकल परिवार में परस्पर सम्मना और प्रेम होता है।
8. बच्चो को अधिक स्वतंत्रता मिलती है क्यूंकि परिवार छोटा होता है।
9. एकल परिवार में दुसरो का हस्तक्षेप सहन नहीं किया जाता है।
10. एकल परिवार में पति और पत्नी दोनों ही कमाते है।
ये भी देखें – 10 Lines on Beauty of Nature in Hindi
*******************************************************
(2) 10 Lines on Nuclear Family in Hindi
1. एकल परिवार एक समृद्ध परिवार होता है।
2. एकल परिवार में कम झगड़े होते है।
3. इस परिवार में माता पिता बच्चो के भविष्य के लिए बचत कर सकते है।
4. दोनों माता पिता जिम्मेदारी साझा करते है।
5. एकल परिवार में हस्तक्षेप नहीं होता है।
6. बच्चो का भविष्य एकल परिवार में उज्वल होता है
7. एकल परिवार में लोग ज्यादातर शहरो में रहते है।
8. इस परिवार में समस्या बहुत सिमित होती है।
9. लोग एकल परिवार में तनाव मुक्त होते है।
10. एकल परिवार नई पीढ़ी का पसंदीदा परिवार है।
ये भी देखें – 10 Lines About Online Classes in Hindi
*******************************************************