10 Lines on Domestic Animals in Hindi | घरेलु पशुओ पर 10 वाक्य
10 Lines on Domestic Animals in Hindi
10 Lines on Domestic Animals in Hindi | घरेलु पशुओ पर 10 वाक्य कक्षा 1, 2, 3, 4, 5 के लिए। घरेलू पशुओं को मनुष्य आनंद या फिर वित्तीय सहायता के उद्देश्य से अपने घरो में पालते है। सभी घरेलु पशुओ को अच्छी तरह से देखभाल करना बहुत जरुरी है अन्यथा वे बीमार हो सकते है और मनुष्य को भी बीमार कर देते है आइये जानते है, घरेलू पशुओं पर कुछ 10 पंक्तियाँ।
(1) 10 Lines on Domestic Animals in Hindi
1. संसार में बहुत से परिवार घरेलू पशुओं को पालते हैं।
2. सभी व्यक्ति अपनी पसंद के अनुशार पालतू पशु को पालते है।
3. पालतू पशु कुछ मामलों में बहुत उपयोगी होते है।
4. गाय, तोता, कबूतर, बिल्ली, कुत्ते, घोड़े, खच्चर एवं गधे इत्यादि घरेलू पशु है।
5. संसार में कुत्ते और गाय सबसे आम पालतू पशुओ में से हैं ।
6. कुत्ते हर वक्त हमारी और हमरे घर की रक्षा करते हैं एवं चोरी होने से बचाते है।
7. गाय और भैंस का दूध मनुष्य के लिए बहुत उपयोगी और लाभदायक होता है।
8. बैल, खच्चर एवं गधे, उन्हें बोझ उठाने के लिये प्रयोग किया जाता है।
9. खरगोश, पक्षियों, कबूतरों, हिरण आदि पशुओ को अपने घरों में पालते हैं जो बहुत आन्नद प्रदान करते हैं ।
10. पालतू पशुओ को बहुत ज्यादा देखभाल की जरुरत होती है, अन्यथा वह रोग ग्रस्त हो सकते है।
ये भी देखें – 10 Lines on Apple in Hindi
*************************************************
(2) 10 Lines on Domestic Animals in Hindi
1. घरेलू पशुओ को खाद्य स्रोत, कार्य एवं बोझ ढोने के लिए पला जाता है।
2. घरेलू पशु विभिन्न प्रकार के होते है, जैसे कुत्ता, बिल्ली, गाय, भैंस, भेड़, बकरी, हाथी, ऊंट, मुर्गा, मुर्गी, घोड़ा, इत्यादि।
3. ये सभी पशु मनुष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण और उपयोगी होते हैं।
4. गाय, भैंस, बकरी आदि से हमे बहुत उपयोगी दूध मिलता है।
5. अन्य पशु जैसे बैल किसानों को खेती में मदद करते हैं।
6. भेड़ के फर से ऊन बनता है जो गर्म कपड़े के रूप में इस्तेमाल होता है।
7. कुत्ते हमारे घरो की दिखरेख करते है और बहुत वफादार जानवर होते हैं।
8. घोड़े एवं ऊंट जैसे पशुओ को सवारी करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
9. कुत्ते तथा अन्य घरेलू जानवर अपने स्वामी के लिए बहुत समर्पित हैं।
10. हमें सभी घरेलू जानवरो से दयालुता के साथ व्यवहार करना चाहिए।
ये भी देखें – 10 Lines on Beauty of Nature in Hindi
***********************************************